प्रार्थना
हे इश्वर,
प्रश्न मेरे मन से हर ले, चित्त को शांत इतना कर दे
मिथ्या अपने विवेक के वश में, व्यर्थ तेरी माया समझने की हवश में
न विचलित यूँ ही भटकता रहूँ।
चतुराई में अपने न करू खोखली विवेचनाएँ,
न अहम् के चश्मे से ताकू तेरी रचनाएँ
बुद्धि यदि बनती है बाधा प्रभु, बुद्धि मुझसे छीन ले ।
प्रश्न मेरे मन से हर ले, चित्त को शांत इतना कर दे
मिथ्या अपने विवेक के वश में, व्यर्थ तेरी माया समझने की हवश में
न विचलित यूँ ही भटकता रहूँ।
चतुराई में अपने न करू खोखली विवेचनाएँ,
न अहम् के चश्मे से ताकू तेरी रचनाएँ
बुद्धि यदि बनती है बाधा प्रभु, बुद्धि मुझसे छीन ले ।
Labels: Poetry
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home